कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश में बेकाबू होती दिख रही है. वैक्सिनेशन की शुरुआत होने के बाद भी कोरोना पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. कोरोना वैक्सीन की बर्बादी की भी खबरें सामने आ रही हैं. भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मिशन वैक्सिनेशन चल रहा है, फिर भी कोरोना पर काबू होता नहीं दिख रहा है. आखिर कोरोना की दूसरी लहर क्यों घातक होती जा रही है. क्यों कोरोना संकट पर देश के कई राज्य नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकारों के पास कैसी चुनौतियां सामने आ रही हैं. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.
Staring at the second wave of coronavirus with the rapidly rising number of Covid-19 cases. Many state governments extended Covid-19 related restrictions. Why situation of Corona spread becoming still not in control when vaccination already started? Watch the video to know more.