चीन में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस ने राजधानी दिल्ली में भी दस्तक दे दी है. इटली से कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स दिल्ली पहुंचा. उसने आगरा में एक पार्टी दी. इस पार्टी में नोएडा के दो छात्रों समेत 13 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण का अंदेशा जताया गया है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की खबर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. कोरोना वायरस के संदिग्ध 13 लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी जांच शुरू हो गई है. उधर, नोएडा के स्कूली छात्रों में कोरोना वायरस की खबर आने के बाद स्कूल में भी हड़कंप मच गया है. देखें ये रिपोर्ट.