कोरोना संकट की दूसरी लहर से लड़ने के लिए हम तैयार नहीं थे. कोरोना संक्रमण की पहली लहर का सामना भारत ने बेहद मजबूती के साथ किया था, हम सफल भी रहे थे लेकिन इस लहर के लिए तैयारियां करने में चूक हो गई. किसी को नहीं पता था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह होगी कि अस्पतालों में जगहें खत्म हो जाएंगी, ऑक्सजीन की किल्लत होगी और आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर्स के लिए मरीजों को जूझना पड़ेगा. कोई नहीं जनता था कि यह लहर हमें संभलकर खड़ा भी होने नहीं देगी. हम तैयार सच में नहीं थे. देखें खास कार्यक्रम, श्वेता सिंह के साथ.
Overwhelmed and under pressure by the rising number of Covid-19 positive patients every day, the shortage of medical oxygen has been flagged by several hospitals in the past few days, revealing the fast crumbling state of healthcare in India. Several hospitals have sent oxygen SOS, seeking immediate supply. The crematoriums are full, long queue is being seen for the last rites. The health care system has been collapsed. Watch this episode of Special Report on the Coronavirus crisis.