कोरोना संक्रमण की आपदा भी जालसाजों के लिए अवसर बनकर आई है. आज तक ने दिल्ली और नोएडा में जिंदगी की सौदेबाजी करने वाले बेर्शम चेहरों को बेनकाब किया है. ऐसे चेहरे जिनके पास लाइसेंस मरीजों की मदद करने का है लेकिन दौलत की लालच में उन्होंने अपना ईमान बेच दिया. कोरोना के मरीजों से हो रही सबसे शर्मनाक सौदेबाजी का एक-एक सच रौंगटे खड़े कर देने वाला है. अगर ये चेहरे बेनकाब नहीं होते तो दिल्ली से लेकर नोएडा तक कोविड मरीजों के साथ महालूट का घिनौना खेल यूं ही चलता रहता. वे चेहरे बेनकाब होंगे, जिन्होंने त्रासदी को भी खेल बना रखा है. 44 किलोमीटर तक के लिए 50 हजार लिए जा रहे हैं. देखिए आज तक का खुलासा, ऑपरेशन एंबुलेंस, देखें स्पेशल रिपोर्ट.
Coronavirus crisis has become an opportunity for some heartless people. An investigation by Aajtak caught some ambulance operators in the Delhi-NCR charging more than Rs 1,000 a kilometre to transport a patient in an ICU vehicle. These ambulance operators are trying to rob people by taking advantage of their helplessness during the pandemic. Watch this episode of Special report.