scorecardresearch
 
Advertisement

Corona केसों में ग‍िरावट क्या Third Wave की है आहट? AIIMS Director से जान‍िए सभी जवाब

Corona केसों में ग‍िरावट क्या Third Wave की है आहट? AIIMS Director से जान‍िए सभी जवाब

देश में कोरोना केस लगभग एक लाख तीस हजार के पहुंच गए हैं, क्या हम दूसरी लहर को खत्म होते देख रहे हैं? कब तक स्थिति सामान्य होगी और तीसरी लहर की आशंका में कितना दम है? इस पर एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि ओवर ऑल कोरोना केस कम हो रहे हैं, कुछ राज्यों में अभी भी केस ज्यादा हैं लेकिन धीरे-धीरे लहर का प्रभाव कम हो जाएगा. पर इसका मतलब ये नहीं की कोविड खत्म हो गया है. हमें अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करना है इससे हम तीसरी लहर से बच सकते हैं.

The number of active Covid-19 cases in India has dipped further and experts believe that it is now in the zone where the existing health infrastructure can handle it. Is covid second wave going to end soon? When will the situation become normal, and how strong is the possibility of a third wave? Watch, what Dr. Randeep Guleria said

Advertisement
Advertisement