उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 150 किलोमीटर दूर हमीरपुर के पाटनपुर गांव में बीते दो हफ्तों में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई . सभी को कोरोना के लक्ष्ण थे. पाटनपुर में लोग इलाज का इतंजार करते रहे और स्वास्थ्य विभाग की टीम कागजी दावें पर सरकार को खुश करने का खेल खेलती रही. कई घरों पर आपको ताले नजर आए हैं. इस परग ग्रामीणों का कहना है कि गांव की हालत बेहद खराब है , उनकी मदद को स्वास्थ्य विभाग नहीं आया. ऐसे में गांववालों सरकार और सिस्टम से आस छोड़ चुके है और मंदिरों की ओर रूख कर चुके हैं. देखें वीडियो.
Over 10 people deed in Patanpur village of Hamirpur of Uttar Pradesh. Everyone had symptoms of Corona. People in Patanpur still waiting for treatment and the Health Department team. Here we can see a lock in the houses. The villagers say that the condition of the village is very bad, no one came for our help, so we turned toward the temples. Watch the video.