देश में कोरोना संकट पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की. मोदी ने साफ कहा कि अभी दवाई आई नहीं है और दवाई आएगी कब ये वैज्ञानिक बताएंगे. लिहाजा राज्य पूरी सावधानी बरतें. मोदी ने वैक्सीन के वितरण पर केंद्र और राज्य के सहयोग पर जोर दिया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की क्लास भी लग गई. कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नौवीं बार बैठक की तो कोरोना के बारे में चेता भी दिया. राज्यों को सतर्कता बरतने के लिए कहा तो ये भी साफ कर दिया कि उन्हें नहीं पता कि कोरोना की दवाई कब आएगी, कितनी डोज देनी होगी. ये सब सिर्फ वैज्ञानिकों को ही पता है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.