कोरोना दिल्ली के लोगों के लिए त्रासदी बनकर आई है. जीवन और मृत्य के बीच घात लगाकर कोरोना बैठा है, जो घाव पर घाव दे रहा है. दिल्ली में स्थिति ऐसी हो गई है कि न तो अस्पतालों में जगह है, न ही शमशान घाट पर. यही हाल कब्रिस्तान का भी है. लाशों का ढेर है, लेकिन मोक्ष के रास्ते में बड़ी बाधा खड़ी है. कुछ फैक्ट और नई रिपोर्ट भविष्य की भयावह परिस्थितियों का सायरन बजा रही हैं. तो क्या लॉकडाउन लौटने वाला है? क्या चाइनीज वायरस का विस्फोट सबसे बड़े नरसंहार की स्क्रिप्ट लिख चुका है? देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.