तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना मुहम्मद साद की तलाश में दिल्ली पुलिस खाक छान रही है. मौलाना साद आखिर है कहां? उसे जमीन निगल गयी या फिर आसमान खा गया, पुलिस को कुछ नहीं पता. करीब डेढ़ महीने से मौलाना साद पुलिस को छका रहा है.अब साद का पता ठिकाना ढूंढने के लिए क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के 26 साल के बेटे मुहम्मद सईद को तलब कर लिया . क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के बेटे से दो घंटे तक कड़ी पूछताछ की. मौलाना साद के ठिकानों के बारे में पूछा तो मरकज के कई कागजात भी तलब किए. स्पेशल रिपोर्ट में देखें क्या है पूरा मामला.