दीपिका पादुकोण ने बहुत पहले ही कहा था कि वो डिप्रेशन की मरीज हैं और इसकी दवा भी लेती हैं. ये दवा ड्रग्स तक पहुंच जाएगी, किसी ने सोचा भी नहीं था. दीपिका पादुकोण आखिर कैसे बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन से जुड़ीं. किसके जरिए उन्हें मिलती थी ड्रग? कैसे दीपिका के मुंह ड्रग लग गया. दीपिका ड्रग्स लेती हैं, ये खुलासा हुआ तो एनसीबी की जांच सीधे बॉलीवुड की इस KWAN कंपनी तक पहुंच गई. जो बॉलीवुड के बड़े-बड़े और नामचीन सितारों के काम का मैनेजमेंट करती है. अब एनसीबी KWAN का कच्चा चिट्ठा खंगाल रही है.ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, क्या बॉलीवुड में KWAN से ड्रग कार्टल चल रहा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.