नागरिकता कानून के हिंसक विरोध की आग में झुलस रही राजधानी दिल्ली में आज शांति के बादल छाए रहे. रविवार को जामिया में हिंसा फैली थी तो मंगलवार को सीलमपुर में. जामिया में पसरे सन्नाटे के बीच अध्यापकों ने शांति मार्च निकाला तो सीलमपुर में एक दिन बाद ही जिंदगी पटरी पर लौट आई.