scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के हौज काजी में तनाव, किसने फैलाई मॉब लिंचिंग की अफवाह?

दिल्ली के हौज काजी में तनाव, किसने फैलाई मॉब लिंचिंग की अफवाह?

कहते हैं कि दिल्ली दिलवालों की है, जहां हर धर्म के लोग मिल-जुलकर रहते हैं, लेकिन दिल्ली के अमन में जहर घोलने की कोशिश भी हुई. दिल्ली के हौज काजी इलाके में स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद ने सांप्रदायिक रंग पकड़ लिया, अफवाहों का बाजार गरम हुआ और दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. फिलहाल तो हौज काजी में तनाव भरी शांति है लेकिन सवाल भी कई हैं. विवाद तो स्कूटी की पार्किंग से शुरू हुआ था, लेकिन वो कौन थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर मॉब लिंचिंग की अफवाह फैला दी?

In this episode of Special Report, anchor Anjana Om Kashyap will talk about the tension that has gripped Hauz Quazi area of old Delhi. The scuffle that had been started over the parking issue turned into communal violence in Old Delhi. Who were the people who spread the rumours of mob lynching? Who tried to spoil the secular fabric of the country?

Advertisement
Advertisement