13 दिनों तक अपने ज़ख्मी जिस्म में फंसी मैं इतना थक गई थी कि जब आज़ाद हुई, तो बता नहीं सकती कि कितना सुकून मिला. उन सारे डॉक्टर्स का, नर्सों का, अटेंडेट्स का मैं कैसे शुक्रिया अदा करूं, मेरी समझ में नहीं आ रहा है. इंसाफ दिलाने तक मुझे भूलेंगे तो नहीं आप...सुनिए 'उस' काली रात की कहानी 'मेरी' जुबानी...