बाप्पा एक रूप अनेक. इस खास कार्यक्रम में बाप्पा के वो 8 अनोखे रूप दिखाएंगे जो उनके भक्तों ने रचे हैं. बाप्पा के भक्तों के लिए तो उनका हर रुप अनमोल है लेकिन वडोदरा के एक पंडाल में गणपति को हीरों से जड़कर उनके भक्तों ने उन्हें बेशकीमती बना दिया.