उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तक की दूरी करीब दो हजार किमी है. अफगानिस्तान का उत्तर प्रदेश से राजनीतिक, सामाजिक किसी तरह का सीधा कोई नाता-रिश्ता नहीं है लेकिन जब अफगानिस्तान में तालिबान ने सरकार बनाना तय कर लिया है. तब छह महीने बाद चुनाव में उतरने वाले उत्तर प्रदेश में अभी से चर्चा-ए-तालिबान है. असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुररहमान बर्क, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सज्जाद नोमानी, बड़े अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से लेकर यूपी में विवादों के शायर मुनव्वर राना तक तालिबान-तालिबान कर रहे हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.
From Asaduddin Owaisi, Samajwadi Party MP Shafiqur Rehman Burke, Muslim Personal Law Board's Sajjad Nomani, big actor Naseeruddin Shah to Munawwar Rana, all of them are talking about Taliban. After six months election will be held in Uttar Pradesh. Watch this bulletin.