हिंदुस्तानी टाइगर को चीनी ड्रैगन से खतरा बढ़ता जा रहा है. चीन से टाइगर के जिस्म की बढ़ती मांग हिंदुस्तान में बची बाघों की 1400 की आबादी पर सबसे बड़ा खतरा बन गया है, लेकिन चीन भारत के तमाम आग्रहों के बाद भी बाघों के अवैध व्यापार पर रोक लगाने को तैयार नहीं है.