शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बाकी दो आरोपियों को एक दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है. एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में तीनों आरोपी रहेंगे. बताया जा रहा है कि एनसीबी के ऑफिस में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को रातभर रखा जाएगा. सभी आरोपी एनसीबी दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां उनसे एक बार फिर पूछताछ की जाएगी. वहीं आर्यन के लिए उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने जमानत की याचिका दायर करने वाले हैं. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के वकील भी दोनों की जमानत की याचिका दायर की तैयारी कर रहे हैं. देखिए ये एपिसोड.