हाथी के बसेरे में इंसान का अतिक्रमण बढ़ता है तो हाथी इंसान के खून का प्यासा बन जाता है. जवाब में इंसान भी खून का बदला खून से लेता है. उड़ीसा से लेकर राजस्थान तक ऐसे ही वाकये सामने आ रहे हैं. सवाल उठता है कि इंसान क्यों बन रहा है हाथी का हत्यारा.