आजतक को गैंग्स्टर विकास दुबे का एक ऑडियो टेप मिला है. इसमें विकास दुबे अपने किसी परिचित से बात कर रहा है. बातचीत में साफ है कि वो बेहद डरा हुआ है. कह रहा है कि कोर्ट में सरेंडर के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं है, पहले सुनिए विकास दुबे की ये आवाज. देखें स्पेशल रिपोर्ट.