देश के सबसे चर्चित मुख्यमंत्रियों में एक योगी आदित्यनाथ मुश्किल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. उनका बड़ा और कड़ा इम्तिहान है. करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन को लेकर इन दिनों योगी आदित्यनाथ विपक्ष के निशाने पर हैं. गंगा में तैरती लाशों से लेकर गंगा किनारे दफनाए गए शवों से उत्तर प्रदेश सरकार की छवि पर धक्का लगा है,वहीं गांवों में महामारी से निपटने के लिए योगी आदित्यनाथ को खुद मोर्चे पर उतरना पड़ा. कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में कैसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री काम कर रहे हैं, इस बारे में जानने के लिए आजतक ने सीएम योगी के साथ पूरा दिन निकाला. देखें ये खास रिपोर्ट.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath is on the state tour to take stock of the corona situation. Today, AajTak spent a day out with CM Yogi Adityanath to know how Uttar Pradesh is dealing with the situation. Here's what we covered during this exclusive tour with CM Yogi.