भारतीय राजनीति में राकेश टिकैत चर्चा का के केंद्र बिंदु बन गए हैं. राजनैतिक विश्लेषक उनको लेकर भारतीय राजनीति में नई संभावनों की बात कह रहे हैं, कई सियासी पार्टियां अपनी राजनैतिक विचारधारा को त्यागकर उनके पीछे खड़े होने को आतुर हैं. लोगों के दिमाग में यही सवाल है कि आखिर राकेश टिकैत अब क्या करेंगे? टिकैत के दिमाग में क्या चल रहा है? आज जींद की महापंचायत से टिकैत के ऐलान-ए-जंग का मतबल क्या है? चंद दिनों पहले तक राकेश टिकैत की पहचान एक किसान नेता की थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुए घटनाक्रम के बाद राकेश टिकैत किसान आंदोलन के सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे. मीडिया के कैमरे टिकैत को फोलो कर रहे हैं. राकेश टिकैत भी मौजूदा हालात को पूरी तरह से भुनाते हुए दिख रहे हैं. आज गाजीपुर बॉडर से दूर हरियाणा के जींद में हुई महापंचायत में पहुंचे. महापंचायत के मंच से टिकैत ने जो कहा उसे सुनकर आपको समझ में आएगा कि वो क्या करने वाले हैं? देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.