scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: Kutch से PM Modi का किसानों को संदेश, भ्रम दूर करने में जुटी सरकार! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Farmers Protest: Kutch से PM Modi का किसानों को संदेश, भ्रम दूर करने में जुटी सरकार! देखें स्पेशल रिपोर्ट

गुजरात के कच्छ की धरती से पीएम मोदी ने आज दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों को साधने की कोशिश की. कच्छ में उद्घाटन और मुलाकातों के जरिए पीएम ने किसानों को संदेश दिया. भूकंप की त्रासदी और बंजर धरती के लिए पहचाना जाने वाले कच्छ कितना आगे बढ़ चुका है. पीएम की आज की सौगातों ने इस इलाके के कायाकल्प का दस्तावेज तैयार कर दिया है. कच्छ में पीएम मोदी आज सिख किसानों से भी मिले. ये वो किसान हैं जो दशकों पहले कच्छ की मुश्किल सरहद के पहरेदार के तौर पर पंजाब से लाकर बसाए गए थे. सिख किसानों से मुलाकात के जरिए पीएम ने पंजाब हरियाणा के आंदोलनकारी किसानों को भी संदेश दिया कि उनकी हर शंका का समाधान होगा, किसी के बहकावे में न आएं. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement