दिल्ली में किसानों के आंदोलन का आज 21वां दिन है. अब तक कोई रास्ता निकलता नजर नहीं आ रहा है. आज संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के प्रस्ताव को औपचारिक तौर पर खारिज कर दिया. किसान संगठन कानूनों में संशोधन के बजाए उन्हें रद्द करने पर अड़े हैं. वहीं उन्होंने कड़ा रुख दिखाते हुआ कहा कि सरकार उनके आंदोलन को बदनाम ना करे. किसान आंदोलन को सुलझाने की कोशिश अब सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है. आज किसान आंदोलन को लेकर दायर दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने रास्ता रोकने वाले किसान संगठनों के नाम मांगे हैं. साथ ही कहा है कि किसानों और सरकार की कमेटी बनाकर इस मसले को सुलझाया जाएगा. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.