किसान और केंद्र सरकार के बीच जारी गतिरोध अब तक खत्म नहीं हुआ, किसान आंदोलन के 17 दिन बीत चुके हैं. किसानों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि किसान आंदोलन बेहद तेज होगा, किसान 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठने वाले हैं. एमएसपी, नए कृषि संशोधन विधेयकों के खिलाफ किसानों ने दो टूक कह दी है कि सरकार को ही पीछे नहीं हटेगी सरकार. दिसंबर की ठंड में किसानों और सरकार के बीच बातें जम गई हैं, सरकार के साथ संवाद का रास्ता भी टूट गया है. ऐसे में किसान और केंद्र में सहमति बनने के आसार, हो सकते हैं लेकिन दिखाई बिलकुल नहीं दे रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है आंदोलन को एक्ट्रीमिस्ट लेफ्ट ने हाइजैक किया है, वहीं किसान सुप्रीम कोर्ट का रुख कर चुके हैं. सवाल ये है कि किसानों की मांगों का सरकार कैसे रास्ता निकालेगी? देखें स्पेशल रिपोर्ट, श्वेता सिंह के साथ.