scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: पहले और दूसरे विश्वयुद्ध जैसे बन रहे हालात, क्या शुरु होगा Third World-War?

स्पेशल रिपोर्ट: पहले और दूसरे विश्वयुद्ध जैसे बन रहे हालात, क्या शुरु होगा Third World-War?

क्या कीव में हो रही यही बम वर्षा तृतीय विश्वयुद्ध का फ्लैश प्वाइंट बनेगा? क्या यूक्रेन-रूस युद्ध अब दो मुल्कों की लक्ष्मण रेखा को लांघकर विश्वयुद्ध का विकाल रूप ले सकता है? जो संकेत युद्ध भूमि से मिल रहे हैं और जो डेवलपमेंट अगले कुछ घंटों में होने वाले हैं, उसका मतलब यही हैं कि आर-पार की लड़ाई में अब तीसरी पार्टी की एंट्री हो सकती हैं. वही तीसरी पार्टी जिसकी व्याख्या दुनियाभर के डिफेंस एक्सपर्ट तीसरे विश्वयुद्ध की उलटी गिनती के तौर पर देख रहे हैं. अगर इतिहास के पन्नों को पलटें तो यूक्रेन युद्ध के दौरान वही हालात बन रहे हैं, जो प्रथम विश्व युद्ध और बाद में द्वितीय विश्व युद्ध का कारण बने थे. मतलब यूक्रेन और रूस के बीच जारी सीमित युद्ध किसी भी वक्त दुनिया को अपने चपेट में ले सकता है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

The same situation is being created during the Ukraine war, which led to the First and the Second World Wars. It means that the ongoing war between Ukraine and Russia can engulf the world at any time. The entry of America is being considered as the catalyst of the third world war. Watch special report.

Advertisement
Advertisement