हिंदुस्तान के 6 राज्यों में बाढ़ से त्राहिमाम मची हुई है. जिले डूब रहे हैं, शहर डूब रहे हैं, गांव डूब रहे हैं, पानी के सामने इंसान की कोई बिसात ही नहीं रह गई है. अभी तक अर्थियां श्मशान में जलती थीं, अब श्मशान गलियों में पहुंच गए हैं, देश बाढ़ की भयानक त्रासदी देख रहा है.