scorecardresearch
 
Advertisement

Nupur Sharma Death Threat: कहां छुपा है जहरीली तकरीर वाला खादिम? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

Nupur Sharma Death Threat: कहां छुपा है जहरीली तकरीर वाला खादिम? देखिए स्पेशल रिपोर्ट

पैगंबर विवाद पर नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ तकरीरों और धमकियां का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. अब अजमेर के एक खादिम ने नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी है. खादिम कह रहा है जो नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, उसे अपना मकान और जमीन सब दे देगा, और रास्ते पर निकल जाएगा. खादिम की इस जहरीली और भड़काऊ तकरीर से देश में खलबली मच गई है. अब हर कोई सवाल कर रहा है कि इस भड़काऊ चिश्ती का इलाज क्या है? अंजना ओम कश्यप के साथ स्पेशल रिपोर्ट में देखिए अजमेर का जहरीला खादिम.

Nupur Sharma Prophet Controversy: A Khadim of Ajmer has threatened to cut Nupur Sharma's neck. Khadim is saying that whoever will bring Nupur Sharma's neck, will give him his house and all the land, and will leave on his way. This poisonous and inflammatory behavior of Khadim has created panic in the country. Now everyone is asking what is the treatment for this inflammatory fanatism? Watch Ajmer's poisonous Khadim in Special Report with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement