scorecardresearch
 
Advertisement

गांधी जयंती पर PM मोदी ने बापू की चिट्ठियों को किया सार्वजनिक

गांधी जयंती पर PM मोदी ने बापू की चिट्ठियों को किया सार्वजनिक

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी. संसद भवन में बाबू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए. शाम को मोदी अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में पहुंचे. मोदी ने यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया. वहां टेबल पर बैठकर डायरी में लिखा. महात्मा गांधी के हाथों लिखी दुर्लभ चिट्ठियों को भी मोदी ने आज सार्वजनिक किया.

PM Narendra Modi on the occasion of 150th anniversary of Mahatma Gandhi reached Ahemdabad. In Ahemadabad, PM Narendra Modi visited Sabarmati Asharam. There, PM Narendra Modi garlanded the statue of Mahatma Gandhi. Watch here.

Advertisement
Advertisement