सियासत भी किसी मैच की तरह होता है. चुनावी मैदान में टीमों के बीच पॉलिटिकल मैच खेले जाते हैं. बीते 52 वर्षों में गुलाम नबी आजाद टीम कांग्रेस के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे, मैदान में फिल्डिंग से लेकर बैटिंग तक, हर टॉस्क के उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा. मतलब ये राजनीति के स्कोरकार्ड में गुलाम नबी आजाद का रिकॉर्ड अच्छा है. गुलाम नबी आजाद पर देखें स्पेशल रिपोर्ट.