scorecardresearch
 
Advertisement

Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा के दिमाग में जाकिर का जहर! आजतक की एक्सक्लूसिव इन्वेस्टिगेशन

Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा के दिमाग में जाकिर का जहर! आजतक की एक्सक्लूसिव इन्वेस्टिगेशन

रविवार को करीब 7 बजे उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में एक हमला होता है. हमला उस मंदिर में होता है जिसके महंत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. हमले का आरोपी मुर्तजा अब्बासी नाम का एक युवक है. ये कोई मामूली लड़का नहीं है. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी से पास इंजीनियर है. देश की नामचीन कंपनियों में नौकरी की है. ऐसा लड़का एक लंबे तलवार जैसा घातक हथियार लेकर मंदिर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़ता है.सब हैरान हैं ऐसा क्यों? आरोपी के घर वाले उसे दिमागी रूप से बीमार बताते हैं. जबकि पुलिस को जांच में पता चलता है कि आरोपी मुर्तजा अब्बास यू ट्यब देख कर दिमागी तौर पर हिंसक हो चुका था. वो जाकिर नायक को सुनता था. अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ये पागलपन है या आतंकी बीमारी? आजतक संवाददाता अरविंद ओझा इस केस मे एक अहम सुराग खोज कर लाए हैं. चार मिनट का वीडियो है. इसे आईएसआईएस इंडिया नाम की एक संस्था ने जारी किया है. योगी आदित्यनाथ के खिलाफ साजिश वाले हमले में ये वीडियो निर्णायक सुराग साबित हो सकता है. आजतक की एक्सक्लूसिव इन्वेस्टिगेशन

In Gorakhpur, the attack takes place in the temple whose Mahant is UP CM Yogi Adityanath. The accused in the attack is a youth named Murtaza Abbasi. He is no ordinary boy but An engineer who passed from IIT, the country's most prestigious engineering institute. Have worked in reputed companies of the country. Such a boy takes a deadly weapon like a long sword and breaks down on the security personnel engaged in the security of the temple. Everyone is surprised why?

Advertisement
Advertisement