जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से पिछले कई दिनों से गोलीबारी हो रही हैं जिसमें स्थानीय लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. 'आजतक' की टीम ने पुंछ के कृष्णा घाटी में जाकर वहां के जमीनी हालाता का जायजा लिया और पाया कि आखिर क्यों पाकिस्तानी इस इलाके को लगातार निशाना बनाते हैं.पिछले दिनों नौशेरा में सीमा पार से मोर्टार दागे गए और गोलीबारी भी गई. स्थानीय लोगों को गोलीबारी के दौरान बंकरों में शरण लेनी पड़ती है. पूरे इलाके में गोलीबारी के बाद से दशहत का माहौल है. इस सब के बीच भारतीय सेना ने भी इसी इलाके से पाकिस्तान को करारा जबाब देते हुए बमबारी की है. साथ ही सेना की ओर से इसका वीडियो भी जारी किया है.