गुजरात का सबसे दिलचस्प इलाका है दक्षिण गुजरात, एक तरफ औद्योगिक विकास और शहरीकरण दिखाई देता है तो दूसरी तरफ शहर के शोर शराबे से कोसों दूर सदियों पुरानी परंपराओं में बंधे आदिवासी. यहां एक ओर मोदी का लगा बंधा वोट बैंक है, तो दूसरी ओर बीजेपी के वोटबैंक में सेंध लगाते कांग्रेस के पक्के वोटर भी. गुजरात की गद्दी का पहला रण दक्षिण गुजरात में ही होगा. तो चलिए हमारे साथ दक्षिण गुजरात के सफर पर...