scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat में AAP का गृह प्रवेश, AIMIM की एंट्री, CBI जांच पर Mamata Banerjee का मास्टर स्ट्रोक! देखें स्पेशल रिपोर्ट

Gujarat में AAP का गृह प्रवेश, AIMIM की एंट्री, CBI जांच पर Mamata Banerjee का मास्टर स्ट्रोक! देखें स्पेशल रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल में 30 सेकंड की वीडियो से ममता बनर्जी ने गेमचेंजर दांव खेला. चुनाव से ठीक पहले जब CBI बहू से पूछताछ के लिए पहुंचने वाली थी, उससे पहले पोती के साथ फोटे के सियासी बड़े मायने है. आज ममता बनर्जी ने जो मैसेज केंद्र सरकार और बंगाल के वोटरों को दिया उसे समझना चाहिए. वहीं पीएम मोदी के घर में हुए लोकल बॉडी इलेक्शन के परिणाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए खुशी लेकर आई है. हैदराबाद से ओवैसी की पतंग गुजरात के सियासी आसमान में कितनी उड़ी, इस पर भी देश की नजर है. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.

Advertisement
Advertisement