scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case Update: सर्वे पर सवाल क्यों.... बवाल क्यों? देखें स्पेशल रिपोर्ट

Gyanvapi Case Update: सर्वे पर सवाल क्यों.... बवाल क्यों? देखें स्पेशल रिपोर्ट

बाबा विश्वनाथ की नगरी में रौनक तो हमेशा रहती है लेकिन आज कल वहां हंगामा बरपा है. आज सर्वे के दूसरे दिन टीम ज्ञानवापी मस्जिद फिर पहुंची. इससे पहले मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे पर सवाल खड़े कर दिए. कोर्ट कमिश्नर की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए मुस्लिम पक्ष अदालत तक पहुंच गया. उनका तर्क था कि, कोर्ट कमिश्नर हिंदू पक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं इसलिए उन्हें हटा दिया जाए. दोनों पक्षों के वकीलों में भी आर-पार की जंग दिखाई दी. शुक्रवार को हुए हंगामे के बाद से पुलिस और प्रशासन पहले से भी ज्यादा अलर्ट दिखा. मंदिर-मस्जिद कॉम्पलेक्स के बाहर पुलिस ने फ्लैग मार्च करके संदेश दिया कि हालात नियंत्रण में हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट.

The Gyanvapi Masjid case has escalated the politics and there has been a tremendous uproarover it in Varanasi. Although, there was a huge protest against the survey by Muslim organizations on Friday but today there is peace. The court will now hear the petition for change of court commissioner on May 9 and till then the survey will continue in the mosque. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement