आज स्पेशल रिपोर्ट में बात धारा 295 की।IPC की धारा 295 यानी धार्मिक भावनाओं को आहत करना. आज देश की राजनीति में इसी धारा की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ बयानबाजी और धार्मिक भावनाओं को आहत पहंचने के आरोप में दो FIR दर्ज की. दोनों FIR 32 से ज्यादा लोगों का नाम है. दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया हैं उसमें नूपुर शर्मा है तो AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी नाम है. दोनों पर 295 समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज हुआ है. क्या नूपुर शर्मा और ओवैसी को दिल्ली पुलिस किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है? क्या ओवैसी को पुलिस अरेस्ट कर सकती हैं? नफरती जुबान पर आगे क्या होगा? देखें स्पेशल रिपोर्ट में.
Section 295 of the Indian constituency means hurting religious sentiments. The Delhi Police registered two FIRs on charges of making controversial statements and hurting religious sentiments. Can Delhi Police arrest Nupur Sharma and Owaisi? Watch Special Report.