हाथरस कांड की धमक हाईकोर्ट तक पहुंच गई. सुबह पांच बजे पीड़िता के परिवार के 5 सदस्य हाथरस से लखनऊ के लिए निकले थे. हाईकोर्ट में करीब डेढ़ घंटे सुनवाई हुई. पीड़ित परिवार ने प्रशासन पर आरोप लगाए तो कोर्ट में प्रशासन की घिग्घी बंधी रही. कोर्ट ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को फटकारते हुए पूछा- अगर आपकी बेटी होती तो भी क्या आप बिना देखे उसका अंतिम संस्कार होने देते. हाथरस के निर्भया कांड में इंसाफ की गुहार हाईकोर्ट तक पहुंच गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस राजन राय और जस्टिस पंकज मित्तल ने पीड़ित परिवार की फरियाद सुनी. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.