हाथरस गैंगरेप कांड की जांच लगातार जारी है. SIT को मिले एक्सटेंशन में टीम ने जांच तेज कर दी है. एसआईटी अब उस रात के कई पहलुओं पर जांच कर रही है जिस रात के अंधेरे में पीड़िता का शव जलाया गया था. टीम ने गांव व आस-पास के 40 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है जो उस समय मौके पर मौजूद थे. पीड़िता के गांव के 40 लोगों से पूछताछ कल से ही शुरु हो गई है. एसआईटी की टीम ये जानने में लगी है कि 14 सितंबर को क्या हुआ था. पुलिस की लापरवाही पर के बारे में भी लोगों से पूछा जा रहा है. बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा जिस एसआईटी का गठन किया गया था, उसने इस पूरे मामले में पूछताछ तेज कर दी है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.