हाथरस कांड की जांच एसआईटी कर रही है. 16 अक्टूबर तक उसे अपनी रिपोर्ट देनी है इस बीच इस केस में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, अलीगढ़ जेल से वारदात के आरोपी संदीप ने हाथरस के एसपी को एक चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में उसने बताया था कि पीड़िता उसकी दोस्त थी, वो उस दिन उससे मिला भी था. संदीप ने इस चिट्ठी में खुद को बेकसूर बताते हुए सारा इल्जाम पीड़िता के भाई और उसकी मां पर थोप दिया है. बता दें कि पीड़ित पक्ष ने जिन चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, वो चारों न्यायिक हिरासत में हैं. पीड़ित पक्ष अपने दावे पर टिका है तो आरोपी पक्ष बेगुनाही के दावे कर रहा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.