हाथरस के सत्संग में मौत की भगद़ड़ को तकरीबन 76 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं, लेकिन बाबा कौन सी गुफा में छुपा है, कौन से आश्रम के, कौन से तहखाने में छुपा है, जो पुलिस भी वहां तक नहीं पहुंच पा रही है। आखिर हाथरस वाले बाबा ने कौन सा मायाजाल बुना है, जो बाबा को ढूंढना इतना मुश्किल हो रहा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.