scorecardresearch
 
Advertisement

Special Report: क्या शुरू हो गया ज्ञानवापी के बहाने मंदिर और मस्जिद वाली राजनीति का नया प्रयोग?

Special Report: क्या शुरू हो गया ज्ञानवापी के बहाने मंदिर और मस्जिद वाली राजनीति का नया प्रयोग?

ताजमहल पर विवाद को फौरी तौर पर विराम दे दिया गया लेकिन काशी से लेकर मथुरा तक आए फैसलों का मतलब क्या है, हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के लिए इस फैसले में क्या संदेश छिपा हुआ है, ज्ञानवापी का आपने कोर्ट का ऑर्डर देखा, लेकिन ये ऑर्डर कोर्ट को क्यों देना पड़ा, क्या है पूरा विवाद, ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट की कानूनी जंग से कितने किरदार जुड़े हुए है, किरदारों की कहानी क्या है. आपको क्लियर पिक्चर समझाने के लिए हमने ये रिपोर्ट तैयार की है. बहुत लोगों के मन में सवाल हैं कि अब आगे क्या हैं,ज्ञानवापी पर कोर्ट के नए ऑर्डर का हिंदू पक्ष की मांग और मुस्लिम पक्ष के स्टैंड पर क्या फर्क पड़ेगा? क्या मुस्लिम पक्ष के पास कानूनी तौर पर कई और विकल्प मौजूद है. और सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या ज्ञानवापी के बहाने अब मंदिर और मस्जिद वाली राजनीति का नया प्रयोग शुरू होगा.

What difference will the new court order on Gyanvapi make on the demand of the Hindu side and the stand of the Muslim side? Are there many other options available to the Muslim side legally? And the biggest question is whether a new experiment of temple and mosque politics will start on the pretext of Gyanvapi.

Advertisement
Advertisement