जिस रुतबे के लिए चीन पिछले 60 साल से कसमसा रहा था, वो मुकाम पाने के लिए चीन ने पूरी तैयारी कर ली है. चीन खुद को दुनिया की नई महाशक्ति के रूप में पेश करने जा रहा है. बहाना है चीन के 60वें राष्ट्रीय दिवस का. इस मौके पर होने वाला है ताकत और शान-ओ-शौकत का 70 एमएम शो.