इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव के संकट में बुरी तरह से फंसे, तो उसके पीछे मरियम नवाज़ हैं. नंबर गेम की पॉलिटिक्स से लेकर पाकिस्तान की अवाम के बीच मरियम ने इमरान को बुरा फंसाया. मरियम ने इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने का इंतज़ाम किया, तो पूर्व पत्नी रेहम खान ने उन्हें पूरे पाकिस्तान में बदनाम किया. 2004 में ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता जेमिमा खान से तलाक के 11 साल बाद इमरान की ज़िंदगी में दूसरी पत्नी रेहम खान आयीं. इमरान ने रेहम से 6 जनवरी 2015 को इस्लामाबाद में निकाह किया. रेहम की भी ये दूसरी शादी थी, लेकिन 9 महीने में इमरान और रेहम खान का तलाक़ हो गया. इस वीडियो में समझें क्या है इमरान खान के संकट में फंसने का SHE फैक्टर. देखें स्पेशल रिपोर्ट.