नैतिकता... भारतीय राजनीति में ये वो शब्द है जिसका इस्तेमाल हर नेता हर पार्टी करती है लेकिन सिर्फ जुबान पर, हकीकत की जमीन पर नैतिकता से इनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं रह जाता. सबसे ताजा मिसाल है राहुल गांधी का इमरान मसूद पर दिया बयान जो राहुल गांधी नीयत और नैतिकता के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं वही राहुल गांधी जब वोट बैंक की बात आती है तो आंखों पर पट्टी बांधकर जेल में बैठे अपने नेता का प्रचार करते हैं.