scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: मिग-21 को देख भागे पाकिस्तानी प्लेन

स्पेशल रिपोर्ट: मिग-21 को देख भागे पाकिस्तानी प्लेन

पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों के भीतर हलचल मची हुई है. आज पाकिस्तान ने अपनी खिसियाहट मिटाने के लिए भारतीय सीमा में अपने लड़ाकू विमान भेज दिए, लेकिन जब इधर से मिग-21 विमानों ने उड़ान भरी तो पाकिस्तानी विमान भाग खड़े हुए, भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को तो मार भी गिराया, लेकिन इस दौरान हमारा एक मिग विमान हादसे का भी शिकार हो गया.

External affairs ministry spokesman Raveesh Kumar said Indian forces shot down one aircraft belonging to the Pakistan Air Force as it sought to target Indian installations. The spokesman added that India lost one MiG-21 aircraft today and the pilot is missing in action.

Advertisement
Advertisement