15 जून की रात गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं में हुए हिंसक संघर्ष के बाद सियासत जारी है. अब तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर हमला बोल रहे थे, लेकिन अब मोर्चा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संभाला है. मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को नसीहत की घुट्टी पिलाई तो बीजेपी ने उन्हें 2010 से लेकर 2013 की घुसपैठ के साथ साथ 1962 की भी याद दिला दी.