राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. इन दिनों करीब आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में है. कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री को छू रहा है. राजधानी दिल्ली में भी गर्मी ने कहर बरपा रखा है और तेज धूप की यह मार अभी जारी रहेगी. इससे पहले दिल्ली में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से ऊपर चढ़ता पारा शुक्रवार को 47 डिग्री पर जा पहुंचा. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
National Capital is facing intense heat wave in June month. This heat waves affected almost half of India. The temperature is rising upto 50 degree celsius. Delhi experienced the temperature of 47 degree celsius and NCR beared 45 to 46 degree celsius. According to Meterological Department, there is no scope of relief from heat wave until next week. Watch video for more information.