बिहार की राजधानी पटना में एक मर्डर ने पूरी सियासत को हिलाकर रख दिया है. आवाज से सिर्फ दो किलोमीटर दूर बेखौफ कातिलों ने एक मैनेजर को मौत के घार उतार दिया. कातिलों ने छह गोली मारी. पटना में हुए इस हत्याकांड ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया. एक तरफ विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है तो दूसरी तरफ गठबंधन की गाड़ी में सवार भारतीय जनता पार्टी नीतीश राज में लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठा रही है. आखिर क्या है सुशासन पर चली छह गोली का पूरा सच? बात किसान आंदोलन और कश्मीर की हड्डियां गलाती ठंड की भी होगी. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.