इज़रायल और हमास के बीच छिड़े युद्धा का आज सांतवां दिन है. जंग के हालात अब ऐसे हैं कि इज़रायली सेना हर 30 सेकेंड में गाज़ा पट्टी पर बम मार रही है लेकिन इस बमबारी के बीच, ईरान ने खुली चेतावनी दे दी है. बमबारी रोक दो, वरना युद्ध के कई मोर्चे खुलेंगे. देखें स्पेशल रिपोर्ट.