जैश-ए-मुहम्मद दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा है. दिल्ली में जैश के दो आतंकी पकड़े गए हैं. दिल्ली में ये बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. इन आतंकियों का पाकिस्तानी कनेक्शन मिला है. फिलहाल ये दोनों आतंकी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस इनकी पूरी साजिश का परदाफाश करने में जुटी है. वहीं मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब राज्य में लव जेहाद के खिलाफ कानून लाने जा रही है. सरकार अपने इस नए धर्मांतरण कानून को विधानसभा के इसी सत्र में पेश करने वाली है. इस कानून के मुताबिक अगर लव जेहाद का दोष साबित हो गया तो दोषी को 5 साल तक की कैद हो सकती है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.