scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Army का कोर Battle School, ऐसे तैयार होते हैं Anti Terror Soldier!

Indian Army का कोर Battle School, ऐसे तैयार होते हैं Anti Terror Soldier!

युद्ध में सीधी लड़ाई होती है लेकिन आतंकियों से लड़ाई, युद्ध से भी घातक होती है. आतंकी पलभर के लिए नजर आते हैं और ओझल हो जाते हैं. उनकी नजर हमेशा सुरक्षाबलों पर होती है, जिनकी वजह से ऑपरेशन आसान बात नहीं रहता. ऐसे में आतंकियों को देखते ही पलभर में खत्म करने देने की विशिष्ट ट्रेनिंग जम्मू और कश्मीर के कोर बैटल स्कूल में दी जाती है. इस क्षेत्र में जो भी सैनिक आते हैं, उन सब को यहां पर ट्रेनिंग के लिए आना होता. चाहे LoC पर आपकी तैनाती हो या फिर मुख्य इलाकों में जहां पर आप आतंक विरुद्ध कार्यवाही को अंजाम देते हैं. कैसे एंटी टेरर ऑपरेशन को अंजाम देते हैं सेना के जवान, देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement